श्री अमरापुर दरबार के संतों ने दिया शुभ आशीर्वाद

Listen to this article

अम्बे परमार्थ सेवा समिति के संचालक दीपक धमेचानी जी ने बताया नवरात्रे स्थापना पर समिति की तरफ से दुर्गा पूजा एवं हवन रखा गया ,भंडारा रखा गया साथ मे माता की चौकी रखी गई इस अवसर अम्बे परमार्थ सेवा समिति की तरफ आयोजित कार्यकम मे प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष हाजरा हुजूर सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महराज जी एवं संत मोनूराम जी का संत मंडली के साथ मंगल आगमन हुआ । इस अवसर पर सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी ने माता की ज्योत प्रज्वलित की और सेवाधारियों को आशीर्वाद दिया की इसी तरह मानवता का काम करते रहे ।अपने लिए तो सब करते है जो दुसरो के बारे मे सोचता है भगवान उसके बारे मे सबसे पहले सोचते है।समिति ने वृदाश्रम से वर्द जनों (50) एवं दिव्यांग जनों को बुलाया गया सभी वर्दजनों के साथ और दिव्यांग जनों(20) के साथ दुर्गा पूजा एवं हवन किया गया । इसके बाद भोजन करवाया गया ।सबने फिर माता की चौकी का आनंद लिया ।उसके बाद अम्बे परमार्थ सेवा समिति की तरफ से वर्दजनों एवं दिव्यांग जनों को शर्ट,गाउन,बेडशीट,वितरित किया गया । साथ मे एक निर्धन परिवार समिति की तरफ से छोले-कुलचे का ठेला उसको अपने परिवार के जीवन यापन के लिए दिया गया । इस अवसर पर मुस्कान इसरानी जी ने योगा भी करके दिखाया की किस तरह् से जिंदगी मे योगा को नियमित रूप से अपनाया जाये तो आदमी स्वस्थ रह सकता है ।

(Visited 58 times, 1 visits today)