डीजीपी ने ’’क्रिमिनल लॉ जजमेट्स-2021’’ का विमोचन किया जयपुर, 18 अगस्त। महानिदेषक पुलिस श्री एम एल लाठर ने गुरूवार को पुलिस मुख्यालय में पुस्तक ’’क्रिमिनल लॉ जजमेन्टस-2021’’ का विमोचन किया। इस अवसर पर अभियोजना अधिकारी संघ की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा पुरोहित, पूर्व अध्यक्ष जसवंत सिंह चौहान, अभियोजन अधिकारी अन्जु चारण, सहायक अभियोजन अधिकारी अदिति शर्मा तथा पुस्तक के लेखक एडवोकेट मोहित खण्डेलवाल उपस्थिति था। पुस्तक में वर्ष 2021 में सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय विषयवार संकलित किये गये है। यह संकलन पुलिस एवं अभियोजन दोनों के लिए उपयोगी है।
(Visited 14 times, 1 visits today)