अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्ध जनों का सम्मान
जयपुर- अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच कार्यालय सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर कार्यशाला में वृद्धजनों का अभिनन्दन कर देखभाल और सहायता प्रणालियों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध का संकल्प लिया। संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी ने बताया कार्यक्रम में समाज सेवी राजन सरदार,मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट,नरेन्द्र कुमार पाण्डे एडवोकेट,कैप्टन महावीर सिंह चैहान, रामलाल जाट,नानू राम सैनी,शिवलहरी जी,गोगराज सैन,चिरंजी लाल,प्रभुनारायण शर्मा,राजेश,शरण शर्मा,कमला सैन,सावित्रि देवी,दुर्गा देवी शर्मा,मुकुट बिहारी अवस्थी,इंजि. नरेन्द्र कुमार पाण्डे,यतेन्द्र सक्सेना,धौलूराम मीणा,जितेन्द्र सिंह,दिविशा सिंह,वाणी सिंह,सनाया,मलिंगा,यशवन्त सिंह की उपस्थिति रही मुख्य द्वार पर तिलक,बैज,शाल,रूद्राक्ष भेंट कर समरसता अभिनन्दन किया गया। सम्मान में शिवा बैण्ड ने अपनी संगीत प्रस्तुति दी
वृद्धजन का सम्मान। अंतरराष्ट्रीय वृद्जन दिवस
(Visited 13 times, 1 visits today)