नमो अमृत जन्मोत्सव में उमड़ा सिविल लाइंस का प्यार*
विधायक गोपाल शर्मा की अगुवाई में हुआ भव्य आयोजन*
राष्ट्रोत्थान संकल्प यज्ञ में दीं सर्व समाज ने आहुतियां
-मातृशक्ति स्वावलंबन के तहत सेवा बस्ती की महिलाओं को बांटी सिलाई मशीन आकर्षण का केंद्र बनी रही सफेद मार्बल से बनी पीएम मोदी की विशेष मूर्ति सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न सेवा प्रकल्पों का किया शुभारंभ स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई कर्मियों का सम्मान राधे कृष्ण मयूर नृत्य सहित प्रस्तुतियों के साथ भक्तिमय बना माहौल
(Visited 16 times, 1 visits today)