श्री अमरापुर स्थान जयपुर में मर्यादामूर्ति सद्गुरु स्वामी हरिदास राम जी महाराज का 24 वां पुण्यतिथि महोत्सव शुरू (नि:शुल्क होम्योपैथी एवं BMI चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 300 से भी अधिक लोग हुएं लाभान्वित।जयपुर। आस्था के पावन तीर्थ स्थल श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडल के चतुर्थ पीठाधीश्वर आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज के परम शिष्य सद्गुरु स्वामी हरिदास राम जी महाराज का 24 वां पंच दिवसीय (महानिर्वाण) वर्सी उत्सव रविवार 25 अगस्त से 29 अगस्त गुरुवार तक श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा। उत्सव के उपलक्ष में आज रविवार 25 अगस्त प्रातः कालीन 7 से 9:30 बजे तक नित्य नियम प्रार्थना ,संत महापुरुषों द्वारा भजन, संकीर्तन तत्पश्चात विधि विधान पूजा अर्चना द्वारा श्रीमद् भागवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों का शुभारंभ किया जाएगा । पंचदिवसीय उत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन *प्रातःकाल 7 से 9 एवं सायं काल 5 से 7 बजे तक प्रार्थना ,भजन- सत्संग , स्वामी हरिदासराम महाराज जी की प्रवचन कैसेट,आरती का कार्यक्रम होगा। उत्सव के उपलक्ष में सेवा कार्य के तहत रविवार 2 निःशुल्क होम्योपैथी कैंप में 200 से अधिक एवं *बी.एम.आई चिकित्सा शिविर 160, लोग लाभान्वित हुए, कुल 300 से भी अधिक लोग हुए लाभान्वित!!शिविर के अंतर्गत BMI जाच के साथ साथ अन्य बीमारियों की परामर्श भी दी गई ।संतों ने बताया गुरुदेव स्वामी हरिदास राम जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला!29 अगस्त गुरुवार को पंचदिवसीय पाठों के भोग पारायण के साथ-साथ विशाल आम भंडारे के साथ स्वामी हरिदास राम जी महाराज का पुण्य तिथि महानिर्वाण दिवस संपन्न होगा !
श्री कृष्ण जन्माष्टमी श्री अमरापुर स्थान जयपुर में भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव जन्माष्टमी के उपलक्ष में कल 26 अगस्त सोमवार को प्रातः काल 7 से 10 बजे तक संत महात्माओं द्वारा भजन सत्संग हवन यज्ञ अनुष्ठान सायं काल 5 से :7:30 भजन, संकीर्तन, ग्रंथ, गीता, भगवत के पाठों का भोग परायण। रात्रि 11 से 12.30 बजे बधाई गीत, लड्डू गोपाल की भव्य झूला झांकी दर्शन , रात्रि को भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय भगवान श्री कृष्ण का पंचामृत से विशेष अभिषेक आरती , नैवेद्य प्रसादी अर्पण एवम खीर प्रसादी का वितरण किया जाएगा !अनेक नन्हे मुन्हें बच्चे कान्हा जी बनाकर आयेंगे!!
श्री अमरापुर दरबार में सतगुरु स्वामी हरिदास जी महाराज की पुण्यतिथि
(Visited 49 times, 1 visits today)