कुछ याद इन्हें भी कर लो। सिंध राजा दाहिरसेन जयंती।
जयपुर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महानगर जयपुर सिंधु सागर भवन में विशालकाय सिंधु राजा दाहिर जी की प्रतिमा लगाई हुई है। और आज 25 अगस्त को राजा दाहिर सेन जयंती है पर अफसोस आज के दिन भी सिंध राजा दाहिर सेन जी की प्रतिमा पर कोई पुष्पांजलि किसी प्रकार कोई फूल माला इत्यादि नहीं लगाई गई है। आपको बता दें कि इससे बात को लेकर सिंधी समाज में एवं सिंधी समाज के मुखी जनों में काफी आक्रोश है। कुछ बुजुर्ग लोगों ने कहा कि सिर्फ प्रतिमा लगाने से कुछ नहीं होता प्रतिमा लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल भी बहुत जरूरी है। और उन्होंने राजा दाहिर सेन को याद करके उन्हें कोटि-कोटि नमन किया। आपको बता दें कि राजा दाहिर सेन सिंह देश के अंतिम राजा थे।
(Visited 95 times, 1 visits today)