श्री अमरापुर स्थान जयपुर देवकी और रतन लाल के घर जन्मे भगवान श्री झुलेलाल जी हिंदुओं को मिरक बादशाह के अत्याचारों से मुक्त किया था भगवान श्री झूलेलाल जी ने(स्वामी शांति प्रकाश जन्मोत्सव का समापन, 19 अगस्त, रक्षा बंधन पर )
जयपुर। आस्था के पावन तीर्थ स्थल श्री अमरापुर स्थान जयपुर में शनिवार के पावन अवसर एवम ईस्टदेव भगवान श्री झुलेलालाल के चालिहा महोत्सव के उपलक्ष में भगवान झूलेलाल जीवन लीला नाट्य प्रस्तुति का सुंदर मंचन किया गया। शनिवार की शाम को प्रसिद्ध कलाकार लेखक रमेश रंगणी, गोविंद राम माया, निर्देशक दिलीप रामचंदानी, संयोजक हेमंत खटवानी एवं सहभागियों द्वारा नाटक को मंच पर बहुत ही सुंदर प्रकार से प्रस्तुत किया। संगीतमय नाट्य प्रस्तुति के अंतर्गत भगवान झूलेलाल द्वारा धर्म की रक्षा के लिए मिरक बादशाह का अंत कर हिंदुत्व की रक्षा की। जल और ज्योति की उपासना का सुंदर संदेश वरुण देव ने हिन्दूओं को दिया । नाटक के माध्यम से धर्म की रक्षा एवं महान नायक महाराजा दाहिर सेन के बलिदानों को जन जन तक पहुंचा। अपने सनातन हिन्दू धर्म की रक्षा की !! सभी अपने अपने धर्म में स्थित रहना चाहिए !सदगुरु स्वामी शांति प्रकाश जी महाराज के जन्मोत्सव का समापन श्री अमरापुर स्थान जयपुर में चल रहे पंच दिवसीय सदगुरु स्वामी शांति प्रकाश जी महाराज के 118 वें जन्मोत्सव का समापन आज 19 अगस्त (सोमवार) को होगा, सुबह 7 से 11 संतो का सत्संग, प्रेम प्रकाश मंडल अध्यक्ष पूज्य सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज का सत्संग प्रवचन भी होगा ! तत्पचात गीता ग्रंथ के पाठों का भोग साहब, सत्य नारायण भगवान की कथा, दीप प्रज्वलन, महा प्रसादी भोग, आम भंडारा आदि अनेक आयोजन होंगे !! रक्षा सूत्र (रक्षा बंधन) दोपहर 1:32 के बाद बांधे जाएंगे।
देवकी रतन राय के घर जन्मे भगवान श्री झूलेलाल
(Visited 21 times, 1 visits today)