सतगुरु स्वामी शांति प्रकाश जी महाराज के जन्मोत्सव पर गीता पाठ

Listen to this article

श्री अमरापुर स्थान, जयपुर सूरज बनकर जग में चमके, पूर्ण पुरुष भगवान, सदगुरु शान्ति प्रकाश महान सतगुरु स्वामी शांतिप्रकाश जी महाराज का 118 जन्मोत्सव ग्रंथ, गीता के पाठों के साथ हुआ शुरू जयपुर। आस्था के पावन तीर्थ केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडल के तृतीय पीठाधीश, आचार्य सदगुरु स्वामी टेऊंराम जी महाराज के परम शिष्य प्रेम मूर्ति सतगुरु स्वामी शांतिप्रकाश जी महाराज के 118 वे जन्मोत्सव का प्रारंभ श्रीमद् भागवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों के साथ हुआ। आज
15 अगस्त गुरुवार की पावन वेला में प्रातःकाल नित्य नियम प्रार्थना, संत महापुरुषों का भजन -सत्संग तत्पश्चात विधि विधान पूजा अर्चना द्वारा श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब एवं श्रीमद्भगवत गीता के पाठों का शुभारंभ हुआ ।संत महात्माओं द्वारा परम पूज्य सतगुरु स्वामी शांति प्रकाश जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला गया । संतो ने बताया कि स्वामी जी साक्षात प्रेम की मूर्ति थे। संत जगत में आते है जग तारण के लिए.. अंतरात्मा के नेत्रों से उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के साक्षात दर्शन किए , और -कण कण में उन्होंने भगवान श्री कृष्ण को देखा !!बचपन में ही आचार्य सदगुरु स्वामी टेऊंराम जी महाराज से शिक्षा दीक्षा लेकर भगवान का नाम स्मरण, जप आदि किया !!पंच दिवसीय उत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 7 से 9 एवं सायं काल 5 से 7 प्रार्थना ,सत्संग, स्वामी शांति प्रकाश जी महाराज की प्रवचन कैसेट चलाई जाएगी , आरती आदि कार्यक्रम चल रहे है । शुक्रवार 16 अगस्त एकादशी पर संतो द्वारा भजन संकीर्तन किया गया, साथ सद्गुरु टेऊंराम गौशाला में गौ माता को घास , फल आदि की सेवा की गई !!आज शनिवार को होगी, भगवान श्री झूलेलाल जीवन लीला नाट्य प्रस्तुति आज 17 अगस्त (शनिवार) शाम 5 बजे श्री अमरापुर स्थान जयपुर में “भगवान श्री झूलेलाल जीवन लीला नाट्य प्रस्तुति” का मंचन किया जाएगा ! रमेश रंगनी एवं गोविन्दराम माया, द्वारा रचित सिंधी नाटक भगवान श्री झूलेलाल, निर्देशक दिलीप रामचंदानी, संयोजक हेमंत खटवानी आदि अनेक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी ! कार्यक्रम लगभग 2 घंटे तक चलेगा, सभी भक्त, दर्शक इस जीवन लीला में भाग ले सकते है !19 अगस्त सोमवार के दिन रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उत्सव की समाप्ति के अंतर्गत प्रातः 7 से 11 सत्संग प्रवचन ,प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब एवं श्रीमद् भागवत गीता के पाठों का भोग पारायण ,भगवान सत्यनारायण की कथा, गुरु प्रतिमाओं का पूजन एवं रक्षा सूत्र पहरान, द्वीप प्रज्वलन के पश्चात विशाल आम भंडारे का कार्यक्रम होगा।पंच दिवसीय जन्मोत्सव में सेवा कार्य के अंतर्गत गौ सेवा, कुष्ठ आश्रमों में भोजन फल सेवा, आदि अनेक सेवा कार्य भी किये जाएंगे ।

(Visited 17 times, 1 visits today)