साध्वी तरुणा दीदी ने किया भगवान श्री झूलेलाल साईं का भजन रिलीज।जयपुर भगवान श्री झूलेलाल साईं का भजन नये अत्यधिक म्यूजिक से सजाकर साध्वी तरुणा दीदी के करकमलों से रिलीज हुआ। इस मौके पर साध्वी तरुणा दीदी ने सिंधी समाचार राजस्थान की समस्त टीम को बहुत बहुत बधाई दी। निर्माता निर्देशक रमेश भगत डॉ रेखा धनकानी ने बताया कि भगवान श्री झूलेलाल जी का चालिहा महोत्सव चल रहा है इस पावन बेला पर भगवान श्री झूलेलाल जी के चरणों में समर्पित है यह भजन । यह भजन आपको सिंधी समाचार राजस्थान युटुब पर फेसबुक पर एवं समस्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुनने को और देखने को मिलेगा।
(Visited 51 times, 1 visits today)