सिंधी एकता मंच की मीटिंग संपन्न आज सिंधी एकता मंच के तत्वाधान व जयपुर पूज्य सिंधी पंचायतो के मुखियाओ के साथ एक सिंधी समाज की मीटिंग का आयोजन शिकारपुरी धर्मशाला जयपुर में किया गया जिसमें पूज्य मुखी जनों ने एवं सिंधी एकता मंच के सदस्यो द्वारा सिंधी समाज के विकास और उत्थान के बारे में विचार विमर्श किए गए इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए सिंधी एकता मंच ने अपने पदाधिकारीयो की घोषणा की एवं अपने सदस्य बनाने का अभियान भी चालू किया सिंधी समाज सिंधी एकता मंच के द्वारा समस्त जयपुर के सिंधी समाज के व्यक्तियों को अवगत कराया गया कि सिंधी एकता मंच सदैव सिंधी समाज के हित में हमेशा जीवन भर काम करता रहेगा, समाज के उत्थान के लिए योजना बनाता रहेगा इन योजनाओं से सिंधी समाज कैसे लाभान्वित हो इस प्रकार की योजनाओं को समाज के आगे लाया जाएगा
(Visited 84 times, 1 visits today)