अवेध वसूली का आरोपी गिरफ्तार।

Listen to this article
  1. भरतपुर जिले में थाना रूपवास पुलिस की कार्रवाई सीओ रूपवास के नाम पर परिवादी से 62000 की अवैध वसूली का आरोपी गिरफ्तार जयपुर/भरतपुर 9 अगस्त। प्रकरण में कार्रवाई करवाने की एवज में सीओ रूपवास के नाम पर परिवादी से 62000 की वसूली करने के मामले में थाना रूपवास पुलिस की टीम ने आरोपी नसरुद्दीन खान पुत्र कन्हैया (35) निवासी दौरदा थाना रूपवास को गिरफ्तार कर लिया है।एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि परिवादी धर्म सिंह निवासी दौरदा से अभियुक्त नसरुद्दीन खान ने धोखाधड़ी करके प्रकरण में सीओ रूपवास से कार्रवाई कराने की एवज में 62000 ऐंठ लिए थे। जिसकी सूचना परिवादी ने सीओ कार्यालय में आकर की थी।सीओ रूपवास श्वेता पाठक ने एसएचओ लखन सिंह खटाना को आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीबद्ध कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने आरोपी नसरुद्दीन खान को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर 62000 रुपये बरामद कर लिए है।
(Visited 32 times, 1 visits today)