श्री अमरापुर दरबार के संतों ने किया सुंदरकांड का पाठ

Listen to this article

संतो ने किया सुंदर काण्ड का पाठ, हनुमान चालीसा भज गोविंदम, बाल मुकुंदम, सर्वानंद हरे हरे स्वामी सर्वानंद महाराज का पुण्य तिथि (महानिर्वाण) का समापन… आज 10 अगस्त
जयपुर। आस्था के पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर में युगपुरुष सदगुरू स्वामी टेऊराम जी महाराज के परम शिष्य सतगुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज के 47 वे महानिर्वाण वर्सी उत्सव के अंतर्गत संतो ने आज सायकालीन सुंदर काण्ड, हनुमान चालीसा का पाठ किया! तत्पचात आरती प्रसाद वितरण किया गया गई !! सैकड़ों भक्तो ने भाग लिया ,
संतो ने सत्संग में बताया संत महापुरुषों का जन्म परोपकार के लिए होता है ! संत महात्माओं का कार्य जीव मात्र को सही मार्ग पर लाकर उसका कल्याण करना है।साथ ही सुबह सतगुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज के प्रवचन कैसेट के अंतर्गत स्वामी जी ने शिक्षा देते हैं हुए कहा कि ए मेरे मन ! कम एवम मीठा बोल करो ,कड़वा कभी भी मत बोल, किसी का दिल मत दिखाओ, जीव किसको ना दिखाओ, दया सब पर कीजिए! नेत्रों को जगाओ और उनसे भगवान का दर्शन करो । स्वामी जी अपने प्रवचन के अंतर्गत बताते हैं कि *संत जगत में आते हैं जगतारण के लिए ही अवतार लेते है, स्वामी मनोहर लाल जी ने बताया नाम के अनुरूप यथा नाम तथा गुण, सर्वानंद हमेशा आनद में रहने वाले, सबको आनद देने वाले, ऐसे थे सदगुरू स्वामी सर्वानंद जी महाराज!
संत श्री मोनूराम जी महाराज ने भज गोविंदम, बाल मुकुंदम, सर्वानंदम हरे हरे… आदि का संकीर्तन किया ,
जगत के उत्थान के लिए संत महापुरुषों का जन्म होता है उनके उपदेश एवं शिक्षाओं की अनुपालना कर के यह लोक परलोक सफल कर सकते हैं। उत्सव में स्वामी मनोहर लाल जी महाराज, संत श्री मोनूराम जी महाराज, संत नवीन जी, संत हरीश जी, संत गुरुदास जी ,पुनीत, अविनाश, ऋषि, भारत आदि संतो ने भजन संकीर्तन, सत्संग किया है !!आज 10 अगस्त शनिवार स्वामी सर्वानंद जी महाराज का पुण्य तिथि महानिर्वाण दिवस संतों ने बताया कि शनिवार 10 अगस्त महानिर्वाण उत्सव पुण्य तिथि के उपलक्ष में प्रातः संत महात्माओं का सत्संग,पाठों का भोग पारायण एवं विशाल आम भंडारे का आयोजन होगा ।इसी के साथ होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया जाएगा !!

(Visited 15 times, 1 visits today)