महर्षि सतगुरु स्वामी सर्वानंद महाराज का 47 वां वरसी उत्सव कल 6 अगस्त से 10 अगस्त शनिवार तकजयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में महर्षि सतगुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज का 47 वां वर्सी उत्सव 6अगस्त मंगलवार (चंद्र दर्शन) से 10 अगस्त शनिवार (चौथ पर्व)तक श्रद्धा भक्ति भाव से मनाया जाएगा। वर्सी उत्सव के अंर्तगत 6 अगस्त मंगलवार की प्रातः कालीन वेला में प्रातः नित्य नियम प्रार्थना, संत महात्माओं के द्वारा भजन संकीर्तन तत्पश्चात पूजा विधान द्वारा श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब एवम श्री मदभगवत गीता के पाठो का शुभारंभ होगा।पंच दिवसीय उत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 7 से 9 एवम सायं 5 से 7 प्रार्थना, प्रवचन कैसेट, सत्संग आरती का कार्यक्रम होगा।संतो ने बताया कि 10 अगस्त पावन शनिवार के दिन महानिर्वाण उत्सव के समापन पर संतों का सत्संग , पाठों के भोग साहब के साथ विशाल आम भंडारे का कार्यक्रम होगा।
पंच दिवसीय उत्सव के अंतर्गत अनेक प्रकार के सेवा कार्यं भी किए जाएंगे !!
श्री सतगुरु स्वामी सर्वानंद महाराज की47वी बरसीं प्रारंभ
(Visited 25 times, 1 visits today)