मुखी जनों ने दिया समर्थन। तुलसी त्रिलोकानी चुनावी रण में सबसे आगे

Listen to this article

पूज्य सिंधी पंचायत दादी का फाटक ने दिया तुलसी त्रिलोकानी को खुला समर्थन आज पूज्य सिंधी पंचायत दादी का फाटक के अध्यक्ष अशोक वासवानी ने पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के उम्मीदवार समाजसेवी श्री तुलसी त्रिलोकानी जी को अपना खुला समर्थन दिया व पूरी टीम के साथ मत एवं समर्थन देने का वादा किया श्री तुलसी त्रिलोकानी ने भी सभी पंचायतो को अपने साथ लेकर चलने का वादा किया कार्यक्रम में दादी का फाटक की कार्यकारिणी के राजेश आहूजा, दिलीप भूरानी, श्याम चदनानी, पुरुषोत्तम नाजवानी, वासुदेव प्रितवानी,धर्मदास लखवानी, किशन बागरानी, सुरेंद्र भाटिया, धर्मदास नाजवानी, अशोक चंदनानी, व सर्व श्री हरीश असरानी की टीम के साथ प्रकाश सब्दानी, भागचंद साहनी, मुरली दरयानी, रमेश हरपलानी अनिल लोहाना, दीवान रावतानी,दौलत त्रिलोकानी, नरेंद्र केसवानी, प्रकाश समलानी,कमलेश सेनानी, रवि लालवानी आदि मुखीजन व गणमान्य लोग उपस्थित रहे

(Visited 95 times, 1 visits today)