ऑपरेशन का वज्र प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई

Listen to this article

चूरु पुलिस की ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर द्वारा गोचर भूमि में बनाये आलीशान होटल को किया गया ध्वस्त जयपुर/चूरू, 4 जुलाई। चूरू जिला पुलिस एवं प्रशासन ने थाना हमीरवास के हिस्ट्रीशीटर दिनेश कुमार यादव पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामपुरा थाना हमीरवास द्वारा अवैध गतिविधियों से कमाई गई रकम से गोचर भूमि पर बनाए गए एक आलीशान होटल को ध्वस्त कर दिया है। जिला पुलिस की अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अवैध निर्माण ध्वस्त करने की यह बड़ी कार्रवाई है।एसपी जय यादव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों द्वारा अतिक्रमण किये गये निर्माण को ध्वस्त करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थाना हमीरवास के हिस्ट्रीशीटर दिनेश कुमार के विरुद्ध डकैती, लूट, चोरी, अवैध हथियार, मारपीट करने जैसे गंभीर प्रकृति के कुल 06 अपराधिक प्रकरण दर्ज है।सक्रिय अपराधी होने के साथ हिस्ट्रीशीटर दिनेश कुमार द्वारा गोचर भूमि पर बनाए गए होटल में असामाजिक गतिविधियां चलने की शिकायते पूर्व में भी प्राप्त हुई थी। जिनके सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही की गई थी फिर भी हिस्ट्रीशीटर दिनेश कुमार प्रशासन व पुलिस को चुनौती देते हुऐ चोरी छिपे ऐसी गतिविधियों को चला रहा था। इस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ किशोरीलाल के निर्देशन, सीओ राजगढ़ प्रशांत किरण आईपीएस के नेतृत्व में गुरुवार को एसएचओ हमीरवास मदनलाल विश्नोई एवं उप निरीक्षक फरमान खान मय जाप्ता द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर गांव रामपुरा की गोचर भूमि में अतिक्रमण कर बनाये गये अवैध होटल को ध्वस्त किया गया।

(Visited 38 times, 1 visits today)