फुटवियर पर 5% जीएसटी करने की उठी मांग

Listen to this article

फुटवियर पर जीएसटी 5 प्रतिशत करने की मांग, किया प्रदर्शन जयपुर। फुटवियर पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने की मांग को लेकर गुरुवार को राजधानी जयपुर में इंदिरा बाजार स्थित रायसर प्लाजा पर संयुक्त फुटवियर संघर्ष समिति राजस्थान के तत्वावधान में सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। समिति के संयोजक नानकराम थावानी ने बताया कि सांकेतिक प्रदर्शन में राजस्थान फुटवियर मैन्युफैक्टर एसोसिएशन, राजस्थान फुटवियर होलसेलर एसोसिएशन, फुटवियर प्रिंट उद्योग मंच, डिब्बा कार्टून उत्पादक संघ, फुटवियर होलसेलर विकास समिति जयपुर, हस्तनिर्मित फुटवियर संघ, फुटवियर रिटेलर समिति, थड़ी ठेला फुटपाथ फुटवियर मंच, फुटवियर निर्माता, थोक व खुदरा विक्रेता एवं फुटवियर उद्योग को मैटेरियल सप्लायर, डिब्बा कार्टून व्यापार करने वाले संगठन शामिल हुए। राजस्थान फुटवियर मैन्युफैक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिखरचंद बैराठी ने कहा कि एक हजार रुपए मूल्य तक के फुटवियर पर अविलंब 5 प्रतिशत जीएसटी लागू की जाए। फुटवियर होलसेलर विकास समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार आत्मा सिंह ने बताया कि 1 जनवरी 2022 से केंद्र सरकार ने एक हजार रुपए मूल्य तक के फुटवियर पर 5 प्रतिशत तक की जीएसटी को बढ़ाकर 12 कर दिया गया था, जिसे वापस 5 प्रतिशत करने की मांग निरंतर जारी है। प्रदर्शन करने के दौरान राजकुमार आसवानी, सरदार आत्मा सिंह, जगदीश गोहरनी, हीरालाल नाज़वानी, देवा आसवानी, भानु टेकचंदानी, नरेश लालवानी, हीरानंद तनवानी, सन्नी ज्ञानानी, चंद्रप्रकाश वरदानी, शंकरलाल कृष्णानी, मनोज रामचंदानी, राकेश मोरवानी, प्रदीप फुलवानी, पवन धनकानी व उपस्थित पीड़ितों ने एक स्वर में सरकार का ध्यानाकर्षण करते हुए 12 प्रतिशत जीएसटी वापिस लेकर 5 प्रतिशत करने की मांग पुरजोर शब्दों में उठाई गई।

(Visited 5 times, 1 visits today)