श्री अमरापुर स्थान, जयपुर शुक्रवार 26 अप्रैल आज पल्लव प्रार्थना के साथ होगा, 103वें चैत्र मेले का समापन विधिवत पूजा अर्चना मंत्रोचरण से की, गुरुदेव के विग्रहो की पूजा संतो ने बताया :- भजन, सत्संग, सेवा का अनूठा संगम है, आध्यात्मिक चैत्र मेला जोधपुर के बाल् कलाकारों ने “रामायण” पर किया बड़ा ही सुंदर नाट्य मंचन गुरुवार 25 अप्रैल को हुआ प्रेम प्रकाश ग्रंथ गीता के पाठों का हुआ परायण भोग साहब जयपुर। गुरूदेव के पावन दिवस गुरुवार के शुभ दिवस पर प्रातः कालीन वेला में प्रातः 5.30 बजे हाजरा हजूर सतगुरू स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज एवम संत मंडल द्वार भगवान श्री लक्ष्मी नारायण,आचार्य श्री सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज, सतगुरू स्वामी सर्वानंद जी महाराज, सद्गुरु स्वामी शांति प्रकाश जी महाराज, सद्गुरु स्वामी हरिदास राम जी महाराज जी के विग्रहो की विधिवत पूजा-अर्चना कर नवीन पोशाक धारण कराई गई। जोधपुर से आए बाल्य कलाकारों ने आए रामायण पर सुंदर मंचन किया जिसे देख श्रद्धालु का मन भाव विभोर हो गया। संतों ने बताया कि शुक्रवार 26 अप्रैल की पावन वेला में प्रातः 4:00 बजे से 7:00 तक सत्संग ,भजन , प्रार्थना, पल्लव का कार्यक्रम होगा। 7.00 बजे 103 वें चैत्र मेले का समापन गुरुदेव हाजरा हजूर सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज द्वारा पल्लव पाकर किया जाएगा। प्रातःकाल 4:00 बजे से प्रार्थना, संत महात्माओं , गुणीजनों के सत्संग प्रवचन होंगे तत्पश्चात गुरुवर सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज अपनी अमृतवाणी का रसपान कराएंगे, फिर पल्लव, प्रार्थना के साथ उत्सव का समापन होगा ।उत्सव के समापन के पश्चात तुलसी के पौधों का वितरण किया जायेगा श्री अमरापुर स्थान जयपुर।
26 अप्रैल को होगा 103 वे चैत्र मेले का समापन। श्री अमरापुर दरबार जयपुर।
(Visited 31 times, 1 visits today)