मोहन सिंधी हत्याकांड का मामला। न्याय नहीं तो वोट नहीं देगा सिंधी समाज।

Listen to this article

मोहन सिंधी हत्याकांड मामले में सिंधी समाज हुआ एकजुट। न्याय नहीं तो वोट नहीं का लगा नारा।जयपुर 2 अप्रैल को सब्जी बेचने वाले गरीब परिवार के इकलौते चिराग मोहन सिंधी की हत्या कर दी जाती है। इस मामले का जब सिंधी समाज को पता चलता है तो सिंधी समाज पुरजोर तरीके से पुलिस पर दबाव बनाता है की निष्पक्षता से जांच हो। पर कई दिन बीत जाने के बाद भी न तो शासन सुन रहा है ना प्रशासन। ऐसे में सर्व सिंधी समाज में यह ठान लिया है कि इस बार बीजेपी सरकार को चाहे राज्य में हो चाहे केंद्र में हो। वोटो की चोट देगा सिंधी समाज। सिंधी समाज ने मांग करी है कि मोहन सिंधी की हत्या की जांच सीबीआई के द्वारा हो और सरकार के द्वारा मुआवजा राशि प्रदान की जाए। इसके अलावा घर की किसी भी सदस्य को एक सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। इन मांगों को लेकर सिंधी समाज अब उतरेगा सड़कों पर। मोहन सिंधी हत्याकांड मामले कि आग जयपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश में फैल चुकी है। जिसका असर इन लोकसभा चुनाव में सरकार को देखने को मिल सकता है।

(Visited 2,755 times, 1 visits today)