श्री अमरापुर स्थान जयपुर में चेटीचंड महोत्सव (भगवान श्री झूलेलाल जयंती) पर पूजा, अर्चना, आरती करते हुए संत महात्मा
आयो लाल- झूले लाल का उदघोष किया गया जयपुर:- पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर में आज बुधवार 10 अप्रैल, सिंधी समाज के आराध्य भगवान श्री झूलेलाल जी की संत महात्माओं ने सुबह श्री अमरापुर मंदिर में पूजा अर्चना आरती की ! बाद में मीठे चावल (तेरी) छोले, ठंडाई पुलाव बूंदी आदि प्रसाद वितरण किया गया पूज्य गुरुदेव स्वामी भगत प्रकाश महाराज स्वामी मनोहर लाल महाराज, संत मोनूराम महाराज, संत नवीन संत गुरुदास संत महेश लाल , संत हरीश आदि संतो ने भजन सत्संग किया आयो लाल, झूलेलाल कह कर नववर्ष की बधाईयां दी हिंदू सनातन धर्म की रक्षा हेतु अवतार लिया भगवान श्री झूलेलाल जी ने स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज ने सत्संग के माध्यम से बताया आज के दिन ही भगवान ने अवतार लिया मुख्य द्वार पर चेटीचंड, नववर्ष की बधाईयां आकर्षक रंगोली भी सजाई गई ! मंदिर में भगवान श्री झूलेलाल जी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया दिनभर दर्शनों के लिए भक्तो का श्री अमरापुर मंदिर में तांता लगा रहा ,।छोटे बच्चे भगवान श्रीझूलेलाल जी बनकर सबका मन मोहा।
श्री अमरापुर दरबार के संतों ने उतारी भगवान श्री झूलेलाल साईं की आरती।
(Visited 300 times, 1 visits today)