चेटीचंड  के उपलक्ष में सिंधी समाज की महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा।

Listen to this article

चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर जयपुर 8 अप्रैल को
श्री गोविंद देव जी मंदिर से 521 महिलाओं की कलश यात्रा चेटीचंड पखवाड़े के तहत निकाली गई ।गुलाबी रंग के परिधानों में श्रद्धालु महिलाओं ने श्रद्धा भाव से गंगा जल पूरित कलश मस्तक पर धारण कर आयो लाल, झूलेलाल के उद्घोष से गुलाबी नगरी की चारदीवारी को गुंजायमान कर दिया ।कलश यात्रा के आरंभ होने से पूर्व कलशों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया ।कलश यात्रा की अगुआई गजराज कर रहे थे ।पीछे सजे धजे ऊंट,घोड़े चल रहे थे ,सबसे अंत में बग्गी में भगवान झूलेलाल की झांकी थी । कलश यात्रा में सम्मिलित हुए।कलश यात्रा चांदी की टकसाल काले हनुमान जी का मंदिर होते हुए कंवर नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पहुंची जहां धर्म सभा में परिवर्तित हो गई। इस मौके पर समाज बंधु उपस्थित हुए।

(Visited 154 times, 1 visits today)