जयपुर का आधुनिक स्वरूप कांग्रेस सरकार की देन है। प्रताप सिंह खाचरियावास

Listen to this article

मतदान करने जाएं तो पार्टी के निशान के साथ उम्मीदवार का आकलन जरूर करें – खाचरियावास जयपुर 29 मार्च, लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज सांगानेर से विधानसभा प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज के साथ कांग्रेस सरकार के समय बनाए गए मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉकर और योगा करने वाले नागरिकों से मुलाकात करते हुए कहा कि जयपुर का आधुनिक स्वरूप कांग्रेस सरकार की देन है, दोनों सेंट्रल पार्क एवं सिटी पार्क,मेट्रो, घाट की गुनी की टर्मिनल, सारे फ्लाई ओवर, अंडरपास, एलिवेटेड रोड, राजधानी जयपुर का विश्व स्तरीय सौंदर्य करण समस्त कार्य कांग्रेस सरकार के समय किए गए। पिछले 10 वर्ष तक भाजपा के सांसद रहे रामचरण बोहरा एक शब्द इन 10 वर्षों में लोकसभा में नहीं बोले। एक भी अपनी कार्यकाल की उपलब्धि नहीं बताई, अब एक बार फिर मैं आपसे निवेदन करूंगा जब आप वोट डालने जाएं तो कांग्रेस और भाजपा के निशान के साथ उम्मीदवार का नाम अवश्य देखें और उम्मीदवार का आकलन करने के बाद अपना अमूल्य वोट दें, जिस दिन कांग्रेस बीजेपी से ऊपर उठकर उम्मीदवार के कार्य के आधार पर वोट होगा तो देश का लोकतंत्र सफल हो जाएगा।
खाचरियावास ने कहा कि गलत ब्लड ग्रुप चढ़ाने से बांदीकुई के नौजवान सचिन शर्मा की मौत हो गई, राजस्थान की सरकार और मुख्यमंत्री ने एक करोड़ का वायदा किया लेकिन आज तक उसके परिवार को आर्थिक सहायता नहीं मिली। सुखदेव सिंह की खुलेआम उनके घर में घुसकर हत्या हुई उनके परिवार को एक करोड़ की सहायता का वायदा किया लेकिन आज तक राज्य सरकार ने ₹1 नहीं दिया। राज्य सरकार ने आज तक 3 महीने में कोई काम नहीं किया, पुरानी कांग्रेस सरकार के चल रहे सभी काम बंद कर दिए, मैं लोगों को भरोसा देता हूं हम जीते तो लोकसभा में एमएसएमई में दो व्यापारियों के बीच 45 दिन में उधार चुकता नहीं करने पर जो टैक्स बेवजह लगाकर तंग किया जा रहा है उसे तुरंत खत्म किया जाएगा। जयपुर से यूडी टैक्स समाप्त होगा और भाजपा का जुल्म और इंस्पेक्ट्री राज सड़कों पर नहीं चलेगा।
खाचरियावास ने लोगों से अपील की भाजपा को जीत से घमंड हो गया है इसलिए इनका घमंड तोड़ो और कांग्रेस को जिताकर लोकतंत्र को मजबूत करें।

(Visited 59 times, 1 visits today)