सीकर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने भरा नामांकन पत्र।

Listen to this article

लक्ष्य अटल, वोट कमल। आज सीकर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी  स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के ‘नामांकन पत्र’ भरने के समय प्रदेश के  मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma के साथ उपस्थित रहीं। तत्पश्चात, ‘विशाल नामांकन रैली’ को संबोधित कर देवतुल्य जनता से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सीकर लोकसभा के साथ देश में एक बार फिर से कमल का फूल खिलेगा और पुन: यशस्वी प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में देश ‘विकसित भारत’ की ओर तेजी से बढ़ेगा।इस दौरान माननीय मंत्री झाबर सिंह जी खर्रा, माननीय मंत्री श्री गौतम कुमार जी दक, जिलाध्यक्ष डॉ कमल सिंह सिखवाल, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी, पूर्व केंद्रिय मंत्री सुभाष महरिया, अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड श्री प्रेम सिंह बाजौर, विधायक खण्डेला श्री सुभाष मील, जिला प्रमुख श्रीमती गायत्री कंवर, संगठन प्रभारी दिनेश धाभाई, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, सहप्रभारी लोकसभा बलराम जी दून, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मोदी, पूर्व विधायक के.डी बाबर, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती इंद्रा चौधरी, पूर्व विधायक रतन जलधारी, पूर्व विधायक श्रीमती राजकुमारी शर्मा, जिलाध्यक्ष जयपुर ग्रामीण उतर श्याम शर्मा, प्रत्याशी लक्ष्मणगढ़ श्रवण चौधरी, प्रत्याशी दाँतारामगढ़ गजानंद कुमावत, मधु कुमावत जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण व सीकर लोकसभा क्षेत्र के सम्मानित जन मौजूद रहे।

(Visited 29 times, 1 visits today)