सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने किया रंगोत्सव का आयोजन। होली के अवसर पर क्षेत्रवासियों के साथ मनायी होली।भरतपुर-धौलपुर चंग ढोल की प्रसिद्ध टीम द्वारा विशेष प्रस्तुति, स्थानीय टीम द्वारा रंगारंग कार्यक्रम और केसरिया ठंडाई है विशेष आकर्षण। सोडाला के कलकत्ता मैरिज गार्डन में हुआ आयोजन। रंगो के इस पावन त्योहार होली पर विधायक गोपाल शर्मा ने सभी प्रदेशवासियों को होली एवं धुलंडी की दी हार्दिक शुभकामनाएं।
(Visited 5 times, 1 visits today)