फूलों की होली और केसर चंदन के तिलक की महक से महका अमरापुर धाम चंग और ढोल की ताप पर नाचे श्रद्धालु जयपुर। आस्था के केंद्र श्री अमरापुरा स्थान जयपुर में सोमवार के दिन होली का पर्व बड़े ही भक्ति भाव से मनाया गया। प्रातः काल नित्य नियम प्रार्थना , संत महापुरुषों के द्वारा भजन एवं सत्संग का कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात संत महापुरुषों द्वारा भगवान नरसिंह, लक्ष्मी नारायण एवं आचार्य श्री को कून्गू केसर का तिलक अर्पित कर फूलों की होली खेली गई। बरसाने के समान चंग और ढोल की थाप के साथ भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत मोनू राम महाराज द्वारा होली के उपलक्ष में भजन गए। जिस पर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध होकर नित्य किया । श्री अमरापुरा धाम वृंदावन समान प्रतीत हो रहा था। उत्सव के समापन पर संतो द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को केसर चंदन का तिलक लगाया गया जिसकी महक से संपूर्ण अमरापुर धाम वातावरण महक उठा । हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने उत्सव में भाग लिया । इस अवसर पर सिंधी मिष्ठान घियर, गुजिया, ब्रेड, पकोड़े, ठंडाई का प्रसाद श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया।
श्री अमरापुर धाम में फूलों की होली खेली गई।
(Visited 72 times, 1 visits today)