सिंध सपूत वीर बलिदानी शहिद हेमू कालाणी की जयंती पर पुष्पांजलि सभा आयोजित संयुक्त विकास समिति दादी का फाटक द्वारा, सिंध के सपूत अमर बलिदानी हेमू कालाणी की 101वी जयंती पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन श्री भैरव नाथ बाबा मंदिर, मंगल विहार , जगदम्बा स्कूल के पीछे ,60 फीट नांगल रोड पर पुष्प अर्पित कर, सिंध सपूत वीर बलिदानी को याद किया गया। सभा में उपस्थित सनातनियों ने एक स्वर में सिंध प्रांत को भारत में शामिल करने की मांग एवम सिंध प्रांत में हिंदुओ पर अत्याचार बंद करने की मांग पुरजोर शब्दो मे उठाई। समिति संयोजक नानक राम थावानी ने बताया की अमर शहीद हेमू कालाणी एवम भारत माता की तस्वीर पर पुष्प माला पहनाकर , दीप प्रज्जवलित कर उपस्थित जन ने पुष्प अर्पित किए । श्री झूले लाल सेवा समिति अध्यक्ष वासदेव रूपानी ने बताया कि इस अवसर पर मदन कश्यप ,सुधीर मिश्रा ,हजारी सिंह निर्वाण , नरेंद्र सिंह निर्वाण , विकास सुखलानी , इंदर कुमार थावानी ,नारायण दास , ठाकुर हरिरामानी,मनोज कृपलानी , भूमि कृपलानी , हिमांश एवम सनातनी बंधुओ ने पुष्पांजलि अर्पित की। भूमि कृपलानी ने कहा कि समस्त सनातनी बंधुओ को नई पीढ़ी को शहीदों के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए साहस और वीरता के गुण जाग्रत करने होंगे ।मानसिंह शेखावत ने सभा में पधारे सनातनी बंधुओ का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
शहीद हेमू कालाणी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित।
(Visited 27 times, 1 visits today)