अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध भीलवाड़ा पुलिस की कार्रवाई जिले की करेड़ा, गुलाबपुरा व हमीरगढ़ थाना पुलिस ने की कार्रवाई 78 लाख रुपए कीमत का 496.43 किलो अफीम डोडा चूरा व 510 ग्राम अफीम सहित तीन वाहन जप्त, पांच आरोपी गिरफ्तार भीलवाड़ा, 17 मार्च। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में जिले की करेड़ा, गुलाबपुरा व हमीरगढ़ थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई कर करीब 78 लाख रुपए कीमत का 496.43 किलो अफीम डोडा चूरा व 510 ग्राम अफीम सहित तीन वाहन जप्त कर पांच तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत एएसपी रोशन लाल व सीओ हेमंत कुमार के सुपरविजन तथा एसएचओ करेड़ा अर्जुन लाल की टीम द्वारा एक टेंपो में लहसुन की आड़ में तस्करी किया जा रहा 378.98 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद कर आरोपी राजवीर यादव पुत्र भादर (41) निवासी थाना मंडी जिला मोधा पंजाब को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 58 लाख रुपए है।
एसपी दुष्यंत ने बताया कि इसी प्रकार एएसपी विमल सिंह नेहरा व सीओ जितेंद्र सिंह के सुपरविजन में एसएचओ गुलाबपुरा पूरणमल मय टीम द्वारा रविवार को एक हुंडई वरना कार से 80 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा बरामद कर आरोपी वेद प्रकाश जाट पुत्र रामेश्वर लाल (32) एवं विनोद जाट पुत्र धर्मपाल (25) निवासी भाटी थाना भादरा जिला हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया। आरोपी चित्तौड़गढ़ से मादक पदार्थ लाकर हनुमानगढ़ ले जा रहे थे। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 13 लाख रुपए आंकी गई है।
एसपी ने बताया कि इसी क्रम में एएसपी विमल नेहरा व सीओ श्यामसुंदर के सुपरविजन में एसएचओ हमीरगढ़ दिलीप सिंह मय टीम द्वारा नेशनल हाईवे पर तखतपुर गांव के पास नाकाबंदी तोड़ भागे इनोवा सवार धर्म सिंह पुत्र गुरुदीप सिंह (36) एवं गुरविंद्र सिंह पुत्र करनेल सिंह (24) निवासी थेड़ी मोहर सिंह थाना रानिया जिला सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार कर कार से 39 किलो 650 ग्राम डोडा चूरा व 510 ग्राम अफीम जप्त की। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 9 लाख रुपये आंकी गई है।
भीलवाड़ा पुलिस की कार्रवाई अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध।
(Visited 7 times, 1 visits today)