सचिन पायलट एवं प्रताप सिंह खाचरियावास ने डिग्गी कल्याण जी की यात्रा का किया शुभारंभ

Listen to this article

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं विधायक सचिन पायलट ने ताड़केश्वर महादेव मंदिर से डिग्गी कल्याण की लखी पदयात्रा का शुभारंभ किया।
इस दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास डिग्गी कल्याण जी का ध्वज लेकर पैदल चलें, खाचरियावास ने कहा कि अंधे कोआंख्या देवें डिग्गी पुरी का राजा, गरीबों को भलो करें डिग्गी पुरी का राजा
लाखो भगत वर्षों से अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए डिग्गी कल्याण जी के पैदल जाकर दर्शन करते हैं, लाखों लोगों की मनोकामना पूरी होती है, यही भारत की पावर और भक्तों की आस्था का ही परिणाम है। यह पदयात्रा 5 दिन पश्चात बैंड बाजे के साथ नाचते गाते हुए डिग्गी पहुंचेगी, इस दौरान जगह-जगह धर्म को मानने वाले लोग सभी तरह के पकवान खिलाकर डिग्गी यात्रा में जाने वालों का स्वागत करते हैं, यह परंपरा सदियों से चल रही है आगे भी जारी रहेगी।

(Visited 14 times, 1 visits today)