हाइवे पर लूट का वांछित पांच हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार, 6 महीनों से चल रहा था फरार अलवर, 10 मार्च। थाना मालाखेड़ा पुलिस की टीम ने रात के समय हाईवे पर लूटपाट करने के मामले में 6 महीनों से वांछित बदमाश सद्दीक मेव पुत्र जुहरू (31) निवासी खारेड़ा थाना मालाखेड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ है।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि 1 सितंबर 2023 की रात अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे पर खड़े एक व्यक्ति को कुछ बदमाशों ने गाड़ी में बैठा लिया और मारपीट कर मोबाइल नकदी व दस्तावेज छीन लिए। इसके साथ फोन-पे का पासवर्ड पूछ कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।एसपी शर्मा ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी सद्दीक मेव फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की गई। तकनीकी अनुसन्धान व मुखबिर की मदद से एसएचओ हितेश शर्मा मय टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से अन्य आपराधिक वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इसकी गिरफ्तारी में कांस्टेबल मोहम्मद अकबर की विशेष भूमिका रही।
हाईवे पर लूट करने वाला इनामी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में।
(Visited 8 times, 1 visits today)