श्री अमरापुर स्थान में स्वास्थ्य एवं कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन जयपुर। श्री अमरापुरा स्थान जयपुर में पवन शनिवार के दिवस पर स्वास्थ्य एवं कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन किया जाएगा। वातावरण की अशुद्धियां एवं कुपौष्टिक भोजन जंक फूड खाने से आजकल व्यक्ति के स्वास्थ्य में निरंतर गिरावट होती जा रही है और एक खतरनाक बीमारी कैंसर का रूप लेती जा रही है इन सभी बीमारियों की जागरूकता हेतु डाक्टर अर्चित वर्मा, डाक्टर अंगना गोस्वामी के सानिध्य में कैंप का आयोजन किया जाएगा। श्री अमरापुरा स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत मोनूराम महाराज ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा होती है और इसी सेवा के उद्देश्य हेतु इस कैंप का आयोजन किया गया है इससे पूर्व होम्योपैथिक चिकित्सा के कैंप का भी आयोजन श्री अमरापुर स्थान जयपुर में किया गया था! जिसमें काफी संख्या में प्रेमी लाभान्वित हुए ।
कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन श्री अमरापुर स्थान जयपुर में।
(Visited 16 times, 1 visits today)