राज्य स्तरीय गृह रक्षा वॉलीबॉल प्रतियोगिता उदयपुर संभाग ने जीता खिताब, जयपुर संभाग रहा उपविजेता डीजी होम गार्ड्स ने दिए विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार जयपुर, 29 फरवरी। फतेहपुरा बेगस स्थित गृह रक्षा के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को सम्पन्न चार दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उदयपुर संभाग की टीम ने पहला स्थान प्राप्त करते हुए खिताब पर कब्जा किया, वही जयपुर संभाग की टीम उपविजेता रहीं। समापन समारोह में मुख्य अतिथि महानिदेशक होमगार्ड्स राजेश निर्वाण ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।कमांडेंट स्वाति शर्मा ने बताया कि फतेहपुरा स्थित प्रशिक्षण संस्थान में 26 फरवरी से 29 फरवरी तक अंतर संभागीय राज्य स्तरीय गृह रक्षा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें राज्य के सात संभाग व एक बॉर्डर होमगार्ड की टीम ने भाग लिया था। संस्थान में आठों टीमों के बीच विभिन्न लीग मैच आयोजित हुए। उन्होंने बताया कि गुरुवार को फाइनल मैच का आयोजन हुआ। इसमें उदयपुर संभाग की टीम विजेता और जयपुर संभाग की टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया। उदयपुर संभाग की टीम का नेतृत्व नरेश मेनारिया व जयपुर टीम का नेतृत्व प्रकाश चंद यादव ने किया।
उदयपुर संभाग में जीता खिताब।
(Visited 10 times, 1 visits today)