सतीश पूनिया द्वारा किसानों के साथ मिलकर अतिवृष्टि का लिया जायजा

Listen to this article

जोधपुर जिले के लोहावट विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जानकारी ली, कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुआवजा राशि जारी करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव के ऐतिहासिक अवसर पर 20 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराये जाएंगे और राजस्थान में लगभग 50 लाख घरों पर तिरंगा फहराएंगे: डॉ. पूनियां मुख्यमंत्री गहलोत ने ब्यूरोक्रेसी के साथ कांग्रेस के घोषणापत्र और स्वयं द्वारा किए गए वादों को लेकर की गई समीक्षा लीपापोती के अलावा कुछ नहीं है, 60% घोषणाएं भी अभी तक पूरी नहीं हुई, नौजवान हताश, किसान कर्जमाफी की वादाखिलाफी से परेशान, अपराध चरम पर: डॉ. पूनियां नागौर, जोधपुर, जैसलमेर,
01 अगस्त,2022l
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां
आज नागौर, जोधपुर और जैसलमेर जिले के प्रवास पर रहेl उन्होंने जोधपुर जिले के लोहावट विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की स्थिति की जानकारी लीl पीड़ित किसानों को आश्वस्त किया कि जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बारे में अवगत कराऊंगा, साथ ही जरूरत पड़ी तो सदन से लेकर सड़क तक आपकी आवाज मजबूती से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मेथी, मूंगफली और बाजरा की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, साथ ही अतिवृष्टि से बच्चों की पाठ्यपुस्तकें भी पूरी तरह नष्ट हो गईl मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भेदभाव की राजनीति से ऊपर उठकर किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि जारी करें l डॉ. पूनियां को लोहावट क्षेत्र के किसानों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि पिछले दिनों लगातार हुई मूसलाधार बरसात से उनकी फसलों को काफी नुकसान हुआ है, सरकार ने अब तक मुआवजा राशि नहीं दी हैl पूनियां ने मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र जोधपुर जिले में अतिवृष्टि के बाद पनपे हालातों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह तो ऐसा क्षेत्र भी नहीं है जहां राज्य सरकार द्वेषतापूर्ण रूप से काम करे, पर फिर भी ये हैरान करने वाली बात है कि इस क्षेत्र में किसानों की सुनवाई नहीं हो रही। डॉ. पूनियां ने जैसलमेर में आज जिला संगठनात्मक बैठक ली, जिसमें पार्टी के बूथ, पन्ना सहित तमाम संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली और आगामी कार्ययोजना को लेकर पदाधिकारियों के साथ संवाद दियाl उन्होंने कहा कि, प्रदेश के 52 हजार बूथों में से 48 हजार बूथों पर पार्टी की संरचना पूरी हो चुकी है, यह पार्टी की मजबूती के लिए निरंतरता के साथ कार्य चल रहे हैं और पूरे राजस्थान में पार्टी पूरी मजबूती के साथ मिशन 2023 में जुटी हुई है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ पूरा होगाl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव के ऐतिहासिक अवसर पर 20 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराये जाएंगे और इसी क्रम में राजस्थान में लगभग 50 लाख घरों पर तिरंगा फहराने का अभियान हमने सुनिश्चित किया है, जिसमें पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित कार्यकर्ता प्रमुख रूप से सक्रिय भागीदारी निभाएंगेl हर घर तिरंगा फहराने के अभियान से देश और प्रदेश की नई पीढ़ी को तिरंगा व राष्ट्रवाद के विचार के बारे में जानकारी मिलेगी और भाजपा पूरे प्रदेश में इस अभियान को समग्र तरीके से 09 से 15 अगस्त तक चलाएगीl मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ब्यूरोक्रेसी के साथ कांग्रेस के घोषणा पत्र और स्वयं द्वारा किए गए वादों को लेकर की गई समीक्षा लीपापोती के अलावा कुछ नहीं है, उनकी 60% घोषणाएं भी अभी तक पूरी नहीं हुई है, नौजवान हताश हैं, किसान कर्जमाफी की वादाखिलाफी से परेशान हैं, प्रदेश में अपराध चरम पर है, कांग्रेस सरकार में चल रहे अंतरकलह व झगड़े से गांवों और शहरों का विकास पूरी तरह ठप पड़ा है, तो यह स्पष्ट है कि 2023 में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार के प्रमुख कारक अशोक गहलोत होंगे और भाजपा संगठन की 2023 में प्रचंड जीत की वजह
कांग्रेस सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी, बूथ और पन्ना इकाइयों तक भाजपा की मजबूती और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं होंगीl जैसलमेर पहुंचने से पहले
पूनियां ने खींवसर में श्री जसनाथ आसन पांचला सिद्धा पीठ में दर्शन कियेl लोहावट विधानसभा क्षेत्र में भीकमकोर, इंदो की ढाणी, रायमलवाड़ा, भीकमकोर, इनंदोकाबाद, सामराऊ, जंभेश्वर नगर, रुपाणा जैताणा, लोहावट जाटावास इत्यादि गांवों में उनका स्वागत अभिनंदन किया गयाl ओसियां, फलोदी में नागौर चौराहा, जोधपुर चौराहा पर स्वागत अभिनंदन किया गया l पूनियां ने रामदेव नगर में शहीद मेजर शैतान सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी वीरता को नमन कियाl होपारडी में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अनिल पालीवाल के निवास पर पहुंचकर उनके स्व. पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित कीl जैसलमेर जिले में रामदेवरा, पोकरण और जैसलमेर मुख्यालय पर स्वागत-अभिनंदन कियाl भादरिया माताजी मंदिर, भादरिया माताजी मंदिर में निर्मल ज्योति श्री भादरिया महाराज स्मृति संग्रह के दर्शन किए और संत श्री हरवंश सिंह निर्मल समाधि के दर्शन किएl साथ ही भादरिया माताजी मंदिर परिसर में एशिया के सबसे बड़े पुस्तकालय का निरीक्षण कियाl

(Visited 3 times, 1 visits today)