तपोभूमि झूलेलाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे गुजरात से अनेकों भक्त जन।

Listen to this article

जय श्री झूलेलाल आज प्राचीन सिद्धपीठ श्री झूलेलाल वरुण देव की तपोभूमि पावन नंगली धाम पर लगभग 30 श्रद्धालू गोधरा (गुजरात ) से बाबा झूलेलाल की तपोभूमि के दर्शन करने पहुंचे व बाबा के दरबार के दर्शन कर माथा टेका व बाबा झूलेलाल के दरबार मे पूजा अर्चना कर बाबा के भजन गाकर बाबा का गुणगान किया फिर भगवान झूलेलाल की आरती करके बाबा को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया और तपोभूमि के महंत गद्दीशवर लोकेश भगत जी से तपोभूमि के चमत्कारो व इतिहास जानकर बहुत उत्साहित हुए और बार-बार बाबा झूलेलाल की तपोभूमि आने की अपनी इच्छा जाहिर की उसके बाद गदीशवर लोकेश भगत से आशीर्वाद लिया महंत लोकेश भगत जी ने बाबा झूलेलाल जी से सभी भक्तजनों की मनोकामना पूर्ति के लिए बाबा के सामने अरदास की व बाबा के अनेको चमत्कार जो तपोभूमि मे हुए थे सभी भक्तो को बताये इन श्रद्धालुओं मे वासुवेद धामवनी , ईश्वर मांगनानी जी,उनकी समस्त टीम व महिला टीम भी शामिल हुई।

(Visited 23 times, 1 visits today)