श्री झूलेलाल मंदिर सिन्धी कॉलोनी, राजापार्क जयपुर शुक्रवार 22 दिसंबर को पूजनीय साध्वी तरुणाजी दीदी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्ष शंकर आसनानी ने बताया कि कार्यक्रम में पूज्य स्वामी गुलराजजी उदासी द्वारा भजन कीर्तन आशिवचन दिया गया। उपस्थित सैकड़ो सेवादारी मातृशक्ति भक्तजन के संग केक काटा गया भक्तजन आनंदमुग्ध होकर साध्वी के साथ झूम उठे। माता की चौकी में माता रानी के गुणगान कर प्रसादी पौषबड़ा जिमाई गई। कार्यक्रम में विभिन्न पंचायत के मुखीजन सेंट्रल पंचायत के चेटीचंड मेला समिति अध्यक्ष किशन देवनानी कमलेश आसुदानी किशन रामचंदनी वासदेव अलवानी आकाश धमेजा प्रेमचंद कुंदनानी मातृशक्ति की प्रिया नानकानी हेमा मंशानी ऋतु परमाणी दिव्या धमेजा पदमा हेनमननी हेमा मोटवानी पूनम सहित अनेकों भक्तजन ने कार्यक्रम का आनंद लिया। इसके अलावा शंकर आसनानी ने बताया कि निशुल्क मोतिया बिंदु आपरेशन व जांच कैम्प सोमवार 25 दिसंबर को झूलेलाल पेलेस में प्रात 9.00 से 2.00 बजे आयोजित है।
साध्वी तरुणा दीदी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया।
(Visited 5 times, 1 visits today)