साइबर क्राइम कार्यशाला का आयोजन राजस्थान पुलिस

Listen to this article

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरों एवं गृह मंत्रालय के अनुभाग आई4सी के संयुक्त तत्वावधान
में केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर में एकदिवसीय कार्यशाला – ‘अंतरराज्यीय साईबर
क्राइम की विभिन्न चुनौतियां, मेवात क्षेत्र, राजस्थान से घटित हो रही है इस विषय पर आज दिनांक
29 जुलाई 2022 को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ताकि मैवात क्षेत्र के साईबर अपराधियों
पर अंकुश लगाया जा सके ।
कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में रवि प्रकाश महरडा, आई.पी.एस, अति०
महानिदेशक (क्राइम), राजस्थान पुलिस ने किया। दीपक विरमानी, आई0ए0एस0, उप सचिव,
आई4सी शाखा, गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं श्री उमेश दत्ता, आई.पी.एस, महानिरीक्षक, जयपुर रेंज
राजस्थान ने कार्यशाला में भाग लिया एवं मैवात क्षेत्र में घटित होने वाले साईबर अपराधों और उनकी
रोकथाम पर अपने विचार व्यक्त किये।
इस कार्यशाला में उच्च पुलिस अधिकारी, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारी, मनिपाल
एवं लक्ष्मीपत विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी, विभिन्न गैर सरकारी संस्थान एवं केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण
संस्थान, जयपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
डॉ० अमनदीप सिंह कपूर, आईपीएस, निदेशक, केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान जयपुर द्वारा
सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं मैवात क्षेत्र में होने वाले साईबर अपराधों पर अपने विचार व्यक्त
किये ।

(Visited 9 times, 1 visits today)