श्री अमरापुर दरबार जयपुर में देव उठनी एकादशी की प्रभात फेरी हरिनाम संकीर्तन में उमड़ा भक्तो का जन सैलाब हर प्रबोधनी एकादशी पर हुआ महा संकीर्तन जयपुर। आस्था के केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में चल रहे कार्तिक उत्सव के अंतर्गत आज देव उठनी एकादशी पर प्रातः 6 से 7 श्री हरिनाम संकीर्तन यात्रा प्रभात फेरी मंदिर परिसर में निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने संकीर्तन में का लाभ लिया ! मंत्र मुग्ध होकर गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो जय टेंऊरामा दरस दिखाना। जय -जय राधा रमण हरि बोल गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो आदि उच्चरणों के साथ-साथ 108 बार सतनाम साक्षी महामंत्र का जाप किया गया।संतों ने बताया कि गुरुवार आज 23 नव देव उठनी एकादशी पर मंदिर में भीष्म पंचक के दीप जलाएं गए। 27 नवंबर सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ एवं श्रीमद् भागवत गीता कार्तिक महत्तम कथा के पाठों का भोग पारण होगा साथ ही साथ विशाल भंडारे का कार्यक्रम आयोजित होगा।
श्री अमरापुर दरबार में देवउठनी एकादशी एवं प्रभात फेरी।
(Visited 41 times, 1 visits today)