अमीन कागजी को मिल रहा समर्थन
गुलाब जामुन से तोल रही जनता

Listen to this article


जयपुर। किशनपोल से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अमीन कागजी का चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। विधानसभा क्षेत्र में मिल रहा जनता के प्यार को देखकर कागजी स्वयं भी खासा उत्साहित है।
सोमवार को कागजी ने वार्ड 69 और 70 में चुनाव कार्यालयों का शुभारंभ किया। इसके बाद वार्ड 67 में जनसंपर्क के दौरान फलों से तोला गया। वहीं, वार्ड 69 में गुलाब जामुन से तोला गया। यहां स्थानीय निवासियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और फलों से तोला। खजाने वालों का रास्ता एवं जयलाल मुंशी का रास्ता में जनसंपर्क के दौरान उपस्थित व्यापारियों और आमजन ने माला—साफा पहनाकर स्वागत किया। कागजी ने हाथ जोड़कर इन चुनावों में फिर विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा जनता की निस्वार्थ सेवा करता आ रहा हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई है,अब इन योजनाओं के साथ सात और नई गारंटियां दी है,जिनको लागू करने के लिए फिर कांग्रेस सरकार बनाना जरूरी है।अन्नकूट महोत्सव में हुए शामिल कागजी ने देर रात स्टेशन रोड स्थित गंगा माता मंदिर में नाटाणी परिवार के द्वारा आयोजित अन्नकूट महोत्सव में शिरकत की, इस दौरान समाजबंधुओं ने समर्थन देते हुए मत देने का विश्वास जताया। वहीं, इसके बाद पानो का दरीबा स्थित सरस निकुंज,झोटवाड़ा रोड़ स्थित दधिमती माता मंदिर में आयोजित अन्नकूट कार्यक्रम में शिरकत कर आर्शीवाद लिया।

(Visited 5 times, 1 visits today)