हरे कृष्ण हरे राम राधे राधे गोविन्द ,गोविन्द राधे के मधुर संकीर्तन के साथ शुरू हुई श्री अमरापुर धाम में प्रभात फेरी श्री अमरापुर स्थान में कार्तिक महोत्सव जयपुर ,: पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर में 15 नव. से कार्तिक महोत्सव का शुभारंभ हुआ।उत्सव में प्रतिदिन प्रातः 6.से 7 बजे संतो द्वारा प्रभात फेरी निकाली जा रही है । जिसमे संत मोनूराम महाराज, संत जितेंद्र , ने हरि नाम संकीर्तन के साथ साथ राधे राधे श्याम मिला दे गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो, हरि बोल-हरि बोल, धन गुरु टेंऊराम हरे कृष्ण हरे राम…. के मंत्र मुग्ध उच्चारणो के साथ सतनाम साक्षी महामंत्र का 108 बार जाप हुआ किया जा रहा है।श्री अमरपुरा स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया कि शास्त्रों में कार्तिक की बहुत महिमा बताई गति है कार्तिक मास के समान कोई पवित्र मास नही, गंगा नदी के समान कोई पवित्र जल नही, सतयुग के समान कोई युग नही, वेद के समान कोई शास्त्र नही 27 नवंबर पूर्णिमा तक चलने वाले कार्तिक उत्सव में प्रतिदिन प्रातः 6:00 से 7:00 बजे तक हरि नाम संकीर्तन प्रभात फेरी निकलेगी !, फिर 7 से 8:30 प्रार्थना , सत्संग कार्तिक कथा का वाचन होगा! संतों ने बताया कि 19 को सदगुरू टेऊंराम चौथ महोत्सव,, 20 को गोपाष्टमी , 21 को आंवला नवमी, 23 को एकादशी पर संकीर्तन एवम भगवान एवं आचार्य श्री के मनमोहन विग्रह रूप झांकी संकीर्तन में सम्मिलित की जाएगी। कार्तिक उत्सव के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत गीता श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब , एवं कार्तिक मास की पावन कथा का शुभारंभ किया गया , उत्सव की समाप्ति 27 नवंबर को भगवान श्री सत्यनारायण की कथा, पाठों के भोग एवं आम भंडारे के साथ होगी।
श्री अमरापुर दरबार में कार्तिक महोत्सव। संत श्री मोनू राम जी महाराज।
(Visited 15 times, 1 visits today)