कहो दिल से रफीक खान फिर से के लगे नारे
जयपुर आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रफीक खान ने दीपावली स्नेह मिलन समारोह में की शिरकत सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने माला पहनाई साफा पहनकर किया स्वागत दीपक धनजानी ने बताया कि इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित थे यह समझ गीता भवन के अंदर किया गया था जिसमें रफीक खान को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया इसके अलावा बता दें कि जयपुर के मशहूर सिंगर मनोज मामनानी ने अपनी मधुर आवाज से रफीक खान सहित सभी दर्शकों का दिल जीत लिया इसके अलावा आपको बता दे कि समाज के सभी वर्गों ने मिलकर कहा के कहो दिल से रफीक खान फिर से के लगे नारे और खुलकर समर्थन देते हुए कहा कि हमने पिछली बार भी आपको चुना था इस बार भी आप ही को ही वोट देंगे दीपक धनजानी ने बताया कि रफीक खान ने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया एवं इस मौके पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक अध्यक्ष भाटिया एवं कल्ला ला रहे मौजूद।
कहो दिल से रफीक खान फिर से के लगे नारे।
(Visited 10 times, 1 visits today)