अमीन कागजी का जनसंपर्क अभियान जोरों पर।

Listen to this article


मंगलवार को धुंआधार रहा प्रचार कार्यक्रम
जयपुर। चुनाव नजदीक आने से साथ ही प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। किशनपोल से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी ने मंगलवार को तीन वार्डों में सात घंटे से अधिक समय का नॉन स्टॉप जनसम्पर्क अभियान चलाया। सबसे पहले वार्ड 56 में पार्षद रेशमा कुरैशी,प्रतिनिधी हाजी लतीफ कुरैशी, शब्बीर कुरैशी,नूरदीन कुरैशी, इफ्तिकार अली सहित सैकड़ों लोगों के साथ खेतड़ी हाउस स्थित कार्यालय से सैकड़ों समर्थकों के साथ जमना भवन,खेतड़ी हाउस ए बी सी डी ब्लॉक,खेतड़ी हाउस सीडी ब्लॉक,भोपजी हाउस,कुरैशी कॉलोनी,चांदपोल सब्जी मंडी के पीछे धुंआधार जनसंपर्क हुआ। दोपहर बाद वार्ड 72 में निर्मल कुमार गोधा, संजय शर्मा, मकसूद के साथ शिवाड़ जैन मंदिर से,अजायबघर के पीछे के रास्ते से,महावीर पार्क होते हुए,ठठेरों का रास्ता,नाटाणियों का रास्ता,लालजी सांड का रास्ता, लोहा मंडी क्षेत्र में जनसम्पर्क किया गया। इसके बाद देर शाम को वार्ड 57 में नीलगरों का मोहल्ला, बैरवा बस्ती, छीपो का मोहल्ला,यज्ञशाला की बावड़ी में जनसंपर्क किया। शाम को नाहरी का नाक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में आयोजित अन्नकूट कार्यक्रम में भी शिकरत की।

(Visited 4 times, 1 visits today)