श्री अमरापुर स्थान में सद्गुरु टेंऊराम संकीर्तन (प्रभात फेरी) कार्तिक उत्सव 15 नवंबर से

Listen to this article

Newsजयपुर :- पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर में कार्तिक मास के पावन उपलक्ष के अंतर्गत 15 नवंबर (बुधवार) से 27 नवंबर (सोमवार) तक प्रतिदिन प्रातः 6 से 7 बजे तक सद्गुरु स्वामी टेंऊराम संकीर्तन (प्रभात फेरी )का आयोजन किया गया है। श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया कि प्रातः काल 6:00 बजे गुरु महाराज जी के विग्रह की पूजा अर्चना कर प्रभात फेरी आरंभ की जाएगी। संतों ने बताया कि कार्तिक मास के अंतर्गत प्रातः कालीन वेला में लिया गया हरिनाम का फल अन्य दिनों की अपेक्षा में अधिक होता है। विशेष दिनों के अंतर्गत संकीर्तन यात्रा में दिन विशेष के अनुरूप सद्गुरु टेंऊराम महाराज, भगवान लक्ष्मी नारायण, बजरंगबली महाराज ,कृष्ण कन्हैया आदि की मनमोहक सजीव झांकियां संकीर्तन यात्रा में साथ चलेंगे! उत्सव में प्रतिदिन सुबह: 6से 7 प्रभात फेरी, 7 से 9 सत्संग, कार्तिक कथा होगी ! इस पावन अवसर के उपलक्ष में मंदिर परिसर की आकर्षक तरीके से सजावट करी जाएगी। 27 नवंबर तक चलने वाले कार्तिक उत्सव के अन्तर्गत 20 को गोपाष्टमी महोत्सव, 21 को आंवला नवमी पूजन, 23 को हरप्रबोधनी एकादशी पर संकीर्तन, व्रत , 27 को सतनारायण की कथा, गीता, प्रेम प्रकाश ग्रंथ, कार्तिक कथा विशाल भंडारा के साथ उत्सव संपन्न होगा !

(Visited 96 times, 1 visits today)