जयपुर साधु वासवानी मिशन की दीदी कृष्णा कुमारी जी, रविवार को श्री अमरापुर स्थान पहुंचकर परम पूजनीय सद्गुरु स्वामी श्री भगत प्रकाश जी महाराज जी से शिष्टाचार भेट की ! बड़ा ही अद्भुत और आलोकित नजारा जयपुर की धरा पर देखने को मिला! जब दो महान संतों एक दूसरे के प्रति आदर सत्कार सम्मान प्रसन्नता एवं संत मिलन का अद्भुत नजारा था ! इस मौके पर श्री अमरापुर दरबार की समस्त संत मंडली एवं जयपुर के संत श्री मोनूराम जी महाराज भी मौजूद रहे ! श्री अमरापुर दरबार द्वारा दीदी कृष्णा कुमारी जी का पखर पहनकर संतो ने स्वागत, सत्कार किया। एवं आध्यात्मिक विषयों पर विस्तार पूर्वक काफी चर्चा की की गई।
श्रीअमरापुर स्थान जयपुर।
(Visited 22 times, 1 visits today)