ब्यावर सिंधु सेवा संगम द्वारा आयोजित किया जाएगा 26 वा सिंधी प्रोग्राम जिसमें अनेकों बालक बालिकाओं को जो श्रेष्ठ नंबरों से पास हुए हैं उन्हें किया जाएगा सम्मानित। इसके अलावा सिंध के अंतिमसम्राट राजा दाहिर सेन के जीवनी पर युवा वर्ग को विशेष जानकारी साझा की जाएगी। इसमें विशिष्ट अतिथि सिंधी समाचार राजस्थान की डायरेक्टर डॉ रेखा धनकानी जोधपुर से एवं खास मेहमान में पुरुषोत्तम मंघवानी होंगे शामिल। आपको बता दे कि यह संस्था पिछले कई वर्षों से सिंधियत के लिए काफी सराहनीय कार्य कर रही है उसी कड़ी में यह कार्यक्रम भी आयोजन किया गया है।
(Visited 51 times, 1 visits today)