31000 हजार लड्डू की झांकी सजाई गई परकोटा गणेश जी मंदिर में

Listen to this article

परकोटा गणेश मंदिर में 31000 मोदको की झांकी व महाआरती से होगा त्रिदिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का भव्य शुभारंभ दिनाक 17सितम्बर2023 रविवार परकोटा गणेश मंदिर में त्रि दिवसीय गणेश महोत्सव चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में त्रि दिवसीय गणेश महोत्सव महंत राहुल शर्मा के सानिध्य में केसर जल से महास्नान कराया गया सिंदूर का चोला चढ़ा विशेष दूर्वा की झांकी सजाई गई युवाचार्य प.अमित शर्मा ने बताया त्रि दिवसीय गणपति महोत्सव के अवसर पर 17 सितंबर रविवार को भगवान गणपति के समक्ष साय 4:30 बजे 31000 लड्डू की झांकी सजाई गई व शाम को महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटें व 11000 दीपों से महा आरती का आयोजन किया गया।

(Visited 6 times, 1 visits today)