, प्रेमी का नाम पूछने गले पर कट लगाया, हालत गंभीर होने पर दी लूट की झूठी सूचना झालावाड़ 11 सितम्बर। मण्डावर थाना क्षेत्र में शनिवार को महिला को चाकू लगा दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मंगलसूत्र लूटने की घटना पुलिस जांच में झूंठी निकली। फरियादी ने पत्नी के चरित्र पर शक के चलते प्रेमी के बारे में जानने के लिए ब्लेड से गले पर कट लगाया था। हालत गंभीर होने पर डर से पुलिस में लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी।एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस ने घटना का 12 घंटे में खुलासा कर आरोपी पति सुशील बैरागी पुत्र बजरंग लाल (34) निवासी तुंगनी थाना मंडावर को कोटा के रामगंज मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने रविवार को थाना मण्डावर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तीनधार बड़बेला रोड पर बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक रूकवाई और पत्नी के गले पर चाकू रख मंगलसूत्र लूट कर जंगल में भाग गए। एसपी तोमर ने बताया कि मामले की खुलासे के लिए उन्होंने एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा व सीओ तरुण कांत सोमानी के सुपरविजन और एसएचओ शरीफ अहमद के नेतृत्व में टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस ने परिवादी की पत्नी दिलखुश बाई से अनुसंधान के बाद मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि आरोपी सुशील बैरागी करीब एक साल से अपने पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। रविवार को प्रेमी के बारे में जानने के लिए शुशील ने पत्नी के गले पर ब्लेड से कट लगा दिया और डराया धमकाया। लेकिन गले पर कट लगने पर गंभीर घायल होने जाने पर वह घबरा गया और उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले गया। बाद में घटना की झूंठी रिपोर्ट दर्ज कराई।
लूट की घटना निकली झूंठी : पत्नी के चरित्र पर संदेह था,
(Visited 5 times, 1 visits today)