डीजीपी  मिश्रा से निर्वासित तिब्बती सरकार के दो सांसदों ने की भेंट।

Listen to this article

जयपुर 16 अगस्त महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा से बुधवार को सांय पुलिस मुख्यालय में निर्वासित तिब्बत सरकार के दो सांसदों श्रीमती शेयरिंग लामो एवं दौरजी त्सेतेन ने भेंट की और पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदेश में आने वाले तिब्बती समुदाय को दी जाने वाली सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया। मिश्रा ने अपनी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान तिब्बत के अनुभवों की चर्चा की एवं तिब्बत के प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना की। श्रीमती शेयरिंग लामो एवं दौरजी त्सेतेन निर्वासित तिब्बत सरकार की 11 सदस्यीय स्टैंडिंग कमेटी के भी सदस्य हैं। उन्होंने तिब्बत के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने तिब्बती समुदाय को पुलिस प्रशासन द्वारा दी जाने वाकई सुरक्षा एवं राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की सराहना की। इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक इंटेलिजेंस एस सेंगथिर, डीआईजी ओमप्रकाश, अखिल भारतीय तिब्बत भारत संघ के कोषाध्यक्ष ओ पी त्रिपाठी एवं तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विशेषज्ञ मधुसूदन दाधीच भी मौजूद रहे। और स्टैंडिंग कमेटी के सांसद ने भेंट की मिश्रा ने दोनों सांसदों को तिब्बती जयपुर आने वाले तिब्बती समुदाय को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराना के लिए आश्वस्त किया।

(Visited 11 times, 1 visits today)