श्री अमरापुर दरबार के संतों ने किया भगवान शिव का पंचामृत अभिषेक।

Listen to this article

श्री अमरापुर स्थान में सावन के पांचवे सोमवार पर संतो द्वारा श्री अमरापुरेश्वर महादेव मंदिर में पंचामृत से अभिषेक व पूजा, अर्चना एवम आरती की गई जयपुर श्री अमरापुरेश्वर महादेव मंदिर में आज सोमवार 7 अगस्त को प्रातः 6 से 7 बजे तक भगवान भोले नाथ शिव जी का पंचामृत व गंगा जल से अभिषेक पूजा अर्चना एवम आरती की गई मंदिर में पुष्पों का श्रृंगार भी किया गया सैकड़ों भक्त हुए शामिल संत मोनू राम महाराज, स्वामी मनोहर लाल महाराज, संत हेमन्त कुमार, संत नवीन , संत गुरुदास आदि संतो ने भोले बाबा की पूजा आरती की उसके तत्प्रशचाद संकीर्तन, भजन आदि हुए !श्री अमरापुर स्थान जयपुर।

(Visited 31 times, 1 visits today)