जयपुर विकास कार्यो का लिया जायजा भाजपा का महा घेराव जनता के साथ धोखा, अपनी केंद्र की उपलब्धियां बताएं भाजपा नेता- खाचरियावास देश में महंगाई गरीबी बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के लिए केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार जयपुर 31जुलाई,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज सुबह 7 बजे से प्रातः 11:30 बजे तक वार्ड नंबर 31 के लंकापुरी, जेपी कॉलोनी सेक्टर 3, गुर्जर चौक, भोमिया बस्ती का पैदल दौरा किया और इन क्षेत्रों में डाली जा रही सीवरेज, पानी की नई लाइनें एवं सड़कों के निर्माण कार्य का जायजा लिया। मंत्री खाचरियावास महीने में 10 दिन अपने विधानसभा क्षेत्र में पैदल दौरा करते हैं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों से सीधा संवाद स्थापित करना और उनके घर पर पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान करना पिछले साढे 4 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। खाचरियावास ने कहा कि सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 55 किलोमीटर क्षेत्र में नई सीवरेज डालकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में सीवरेज का कार्य पूर्ण कर दिया गया है अब सीवरेज डालने के पश्चात क्षतिग्रस्त हुई सड़कें भी नई बनाई जा रही है खाचरियावास ने कहा कि सिविल लाइंस एकमात्र ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां सभी जगह प्रत्येक कॉलोनी हर घर को सीवरेज से जोड़ा जा चुका है और सभी जगह सड़क पार्क एवं पार्कों में विकास कार्य किए गए हैं खाचरियावास ने कहा कि बरसात के बाद जयपुर शहर में जितनी भी सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है उन्हें पुनः दोबारा बना दिया जाएगा सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है जनता का आशीर्वाद और समर्थन हमें ताकत और ऊर्जा देता है यही कारण है कि कांग्रेस राम और काम दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी का महा घेराव एक धोखा ह, बीजेपी पिछले 9 वर्ष से केंद्र में शासन कर रही है, आज नोटबंदी के पश्चात बिगड़े हालात महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, भ्रष्टाचार, 15 लाख और अच्छे दिन अदानी घोटाले पर भाजपा कोई जवाब नहीं देना चाहती। कांग्रेस के कामों के ऊपर बोलने वाली भाजपा को कभी अपना भी कोई काम बताना चाहिए। भाजपा का झूठ फरेब और धोखा नहीं चलेगा और प्रदेश में कांग्रेस की फिर दोबारा सरकार बनेगी।
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पदयात्रा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम दहेज पहुंचे लोगों के घरों तक
(Visited 22 times, 1 visits today)