विदेश की यात्रा कर लौटे महामंडलेश्वर जी का जोरदार स्वागत।

Listen to this article

महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर अमेरिका यात्रा पूर्ण कर पहुँचें हरिशेवा उदासीन आश्रम भीलवाड़ा ।आश्रम के संतों और भक्तों ने किया स्वागत ।महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन जो पिछले दिनों अमेरिका की यात्रा पर थे , अपनी यात्रा संपूर्ण कर दिनांक 8/6/2023 गुरुवार को मुंबई वापस पहुँचें। लगभग 45 दिन की अमेरिका यात्रा में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने अनेक शहरों में अपने सत्संग प्रवचन के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया ।
महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने भारतीय हिंदू टेम्पल , पॉवेल ओहियो , एवं फारगो नार्थ डकोटा में भी सत्संग प्रवचन किए । तथा अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों से मुलाक़ात की । अपनी संपूर्ण यात्रा में स्वामी जी न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, मैमथ जंक्शन एनजे, एल ए बेंसलेम पेनसिल्वेनिया, सैन फ्रांसिस्को, लॉस एंजिल्स कैलिफोर्निया, सैन डिएगो, फारगो नॉर्थ डकोटा, मिनियापोलिस, मार्टल बीच साउथ कैरोलिना, वाशिंगटन डीसी, मैरीलैंड, बोस्टन, रोड आइलैंड, लॉन्ग आइलैंड, कोलंबस ओहियो, न्यू टाउन पेन्सिलवेनिया, न्यू होप पेन्सिलवेनिया, वार्मिंस्टर पेन्सिलवेनिया, किंग ऑफ़ प्रशिया पेन्सिल्वेनिया, रोचेस्टर न्यूयॉर्क, कनाडा नियाग्रा फ़ॉल्स फ़िलेडेल्फ़िया आदि अपने भक्तों खटवानी परिवार , नोतानी परिवार , मूलचंदानी परिवार आहूजा परिवार , वढ़ेरा परिवार , आडवाणी परिवार , खूबचंदानी परिवार एवं अन्य कई भक्तों के निवास पर गये । स्वामी जी दिनांक 8/6/2023 को मुंबई पहुँचकर सीधे नागपुर के लिये प्रस्थान करेंगे जहां दिनांक 9/6/2023 शुक्रवार को छिन्दवाड़ा में विशाल धर्म सभी में हिस्सा लिया । स्वामी जी दिनांक 10/6/2023 शनिवार को वापस अपने आश्रम हरिशेवा धाम भीलवाड़ा प्रस्थान किया। जहां आश्रम के संत मायाराम , संत राजाराम , ब्रह्मचारी इंद्रदेव , मिहिर , सिद्धार्थ एवं कुणाल , सचिव हेमंत वच्छानी , ट्रस्टी गण , बिलेश्वर डाड , अमन शर्मा , संदीप सिंघवी , वीरूमल पुरसानी , पंकज आडवाणी, विनोद झूरानी , भगवानदास नथरानी , राजेश हलवाई , रोहित जोशी, सुनील शर्मा, रोहित पारीक, मनोज सनाढ्य, आयुष जोशी, जितेंद्र रंगलानी, राजेश माखीजा, रमेश सभनानी, कुलदीप सिंह राणावत, परमानंद तनवानी, एवं अन्य भक्तों एवं अनेक साध संगत ने स्वागत किया ।

(Visited 52 times, 1 visits today)