मंत्री खाचरियावास के जन्मदिवस पर हजारों लोगों ने दी बधाई,

Listen to this article

, सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा जन्मदिन रक्तदान, गौ सेवा, परिंडा बांधना जैसे सेवा कार्य करेंगे कार्यकर्ता जयपुर 16 मई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के जन्मदिन पर आज हजारों लोग उनके सरकारी आवास 48 नंबर पर पहुंचे, ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस के रूप में पहुंचे लोगों ने प्रताप सिंह खाचरियावास जिंदाबाद के नारों से सिविल लाइंस को गुंजा दिया। आज सुबह से ही खाचरियावास के सरकारी आवास पर हजारों लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। सिविल लाइंस की मुख्य सड़क जाम हो गई जुलूस के रूप में आए लोगों ने खाचरियावास का साफा, माला, तलवार, गद्दा और त्रिशूल भेंट करके स्वागत किया। शहर कांग्रेस प्रवक्ता मनोज मुदगल ने बताया कि 15 मई से प्रताप सिंह खाचरियावास के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह शुरू किया गया है, इसी के तहत सभी वार्डों में शरबत पिलाना, परिंडे बांधना, गायों को चारा खिलाना, गरीब बस्तियों में सेवा करना और रक्तदान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पूरे सप्ताह भर तक सभी वार्डों में सेवा कार्य लगातार जारी रहेगा। आज भी सभी जगह कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के तहत लोगों के बीच में जाकर सेवा का कार्य किया। आज सुबह खाचरियावास सोडाला स्थित प्राचीन बैकुंठ नाथ मंदिर गए, भगवान बैकुंठ नाथ जी की पूजा अर्चना करने के बाद खाचरियावास ने वहां गायों को गुड और हरा चारा खिलाकर गौ सेवा का संकल्प दिलाया। खाचरियावास ने कहा कि गौ माता की सेवा करना जरूरतमंद की मदद करना और 24 घंटे अपने दरवाजे और फोन को खुला रखना हर नेता की जिम्मेदारी है। राजनीति में संकल्प के साथ हर व्यक्ति को साथ में लेकर उसका सम्मान करना उसकी समस्या का समाधान करना हर राजनेता की जिम्मेदारी है। खाचरियावास ने इस अवसर पर कहा की यह समय आपसी टकराव को भुला कर सबको गले लगा कर पार्टी को मजबूत करने का है। हमें हमारे अहम को छोड़कर आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए एक दूसरे का सम्मान करना तथा बयान बाजी बंद करके केंद्र की भाजपा सरकार के पापों को जनता में उजागर करना हमारी जिम्मेदारी है। खाचरियावास ने कहा कि वे खुद सभी नेताओं से मिलकर आपसी टकराव को खत्म करने का पहल करेंगे।

(Visited 16 times, 1 visits today)