अच्छी बातें सच्ची बातें। लेखिका रेखा धनकानी….हर इंसान अपने जन्मदिवस को अपने अपने तरीके से मनाते हैं । पर क्या आपको पता है इस दिन क्या कुछ विशेष करना चाहिए। जैसे अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना चाहिए। अपने गुरुजन अपने इष्ट देव अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना एवं साथ ही यथाशक्ति अनुसार धान धर्म भी करना चाहिए। और यह कामना करनी चाहिए कि ईश्वर जिस प्रकार आपने हमारे पिछले साल सकुशल आनंदित रूप से निकाले हैं आने वाले वर्ष बी खुशियों से भरे हो। यह कामना करनी चाहिए। और अपने इष्ट मित्रों सगे संबंधी रिश्तेदारों के साथ खुलकर अपने जन्म दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। राधे राधे।
(Visited 25 times, 1 visits today)